आयोजनकर्ता सहित गेट पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मी प्रथम दृष्टया दोषी मुख्यमंत्री ने दिया था दो दिनों में जांच कर रिपोर्ट जमा करने का आदेशमुख्य संवाददातारांची : मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर हुई अव्यवस्था के मामले में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त केके खंडेलवाल ने अपनी जांच रिपोर्ट गृह सचिव को सौंप दी है. मुख्यमंत्री रघुवार दास ने आयुक्त को दो दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया था. जानकारी के अनुसार एक ही रंग के पास वीआइपी व आम लोगों के लिए निर्गत किये जाने व गेट के पास अव्यवस्था रहने के कारण भगदड़ मची. जांच में कार्यक्रम आयोजनकर्ता सहित उस वक्त गेट पर तैनात मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी को ही प्रथम दृष्टया दोषी माना गया है. आयुक्त ने अपनी जांच के क्रम में घटना स्थल पर निरीक्षण करने के बाद डीसी, एसएसपी सहित प्रत्यक्षदर्शी व पुलिसकर्मियों से अलग-अलग पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में एक व्यक्ति ने यह भी जानकारी दी कि मंच से एक नेता ने माइक पर घोषणा कर दी कि गेट पर किसी को न रोकें, सभी को अंदर आने दें. इसके बाद ही स्थिति और बिगड़ी.
BREAKING NEWS
शपथ ग्रहण समारोह में अव्यवस्था मामले में आयुक्त ने सौंपी रिपोर्ट
आयोजनकर्ता सहित गेट पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मी प्रथम दृष्टया दोषी मुख्यमंत्री ने दिया था दो दिनों में जांच कर रिपोर्ट जमा करने का आदेशमुख्य संवाददातारांची : मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर हुई अव्यवस्था के मामले में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त केके खंडेलवाल ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement