23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल का जश्न मनायें कचरों के साथ

तसवीर सुनील गुप्ता की रांची: नये साल के स्वागत को लेकर राजधानी वासी तैयार हैं. साल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए हर किसी की अपनी-अपनी प्लानिंग है. किसी की योजना इस दिन रांची से बाहर लांग ड्राइव पर जाने की है तो कोई उस दिन राजधानी के पार्क व डैमों में जाने […]

तसवीर सुनील गुप्ता की रांची: नये साल के स्वागत को लेकर राजधानी वासी तैयार हैं. साल के पहले दिन को यादगार बनाने के लिए हर किसी की अपनी-अपनी प्लानिंग है. किसी की योजना इस दिन रांची से बाहर लांग ड्राइव पर जाने की है तो कोई उस दिन राजधानी के पार्क व डैमों में जाने की तैयारी में है. परंतु राजधानी की सफाई व्यवस्था नये साल के जश्न में खलल डाल रही है. उचित सफाई व्यवस्था नहीं होने के कारण यह सवाल उठ रहा है कि आखिर साल का पहला दिन भी इन कूड़े व कचरों के साथ ही बिताना पड़ेगा? यह स्थिति है शहर के सड़कों कीकहने को तो नगर निगम के दो हजार से अधिक कर्मचारी सफाई कार्य में लगे हुए हैं. परंतु इन कर्मचारियों की सफाई सड़कों पर कम ही दिख रही है. नगर निगम का भी सफाई पर सारा ध्यान सिर्फ हरमू रोड और कांके रोड पर ही टिका हुआ है. सर्कुलर रोड, पुरुलिया रोड, ओल्ड एचबी रोड, कोकर, थड़पखना, फतेउल्लाह लेन, मेन रोड सहित बरियातू रोड में जगह जगह कूड़े का ढेर पड़ा हुआ है. इतना ही नहीं कोकर डिस्टीलरी पुल के सामने, लाइन टैंक तालाब के सामने व हरिहर सिंह रोड में नाली जाम होने के कारण नाली का पानी सड़क पर बह रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें