21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेलर दुकान में आग लगी,लाखों का नुकसान

फोटो विमल देव की संवाददाता,रांची बरियातू बस्ती के आलम नर्सिंग होम के समीप स्थित एलटिना टेलर दुकान में सोमवार की रात लगभग रात डेढ़ बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. बाद में दमकल के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. अगलगी में दुकान में कपड़ों की मशीन सहित दो लाख रुपये के सामान […]

फोटो विमल देव की संवाददाता,रांची बरियातू बस्ती के आलम नर्सिंग होम के समीप स्थित एलटिना टेलर दुकान में सोमवार की रात लगभग रात डेढ़ बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. बाद में दमकल के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. अगलगी में दुकान में कपड़ों की मशीन सहित दो लाख रुपये के सामान जल कर राख हो गये. दुकान के संचालक मो अफजल ने इस संबंध में बरियातू थाने में लिखित आवेदन दिया है. मो अफजल व उनके मित्र मो आलम ने बताया कि सोमवार की रात 8.30 बजे दुकान बंद कर वे सत्तार कॉलोनी स्थित आवास चले गये थे. रात में आग लगने की सूचना बगल के दुकान गोल्डेन इलेक्ट्रीकल के संचालक मो रफीक ने उन्हें फोन पर दी. बरियातू के गश्ती दल ने दुकान से धुआं उठता हुआ देखा. पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. एलटिना टेलर के बगल में कई दुकानें हैं. आग फैलने पर बड़ा हादसा हो सकता था. मो अफजल के अनुसार अगलगी में चार सिलाई मशीन, एक इंटरलॉकिंग मशीन, कई सूट, पैंट, शर्ट व सिलने के लिए आये कपड़े जल गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें