फोटो :- पेरवाघाघ व सातधारा तोरपा. नववर्ष पर प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्पोर्ट पर सैलानियों की भीड़ उमड़ेगी. हर साल पेरवाघाघ, लावाघाघ, सातधारा व कारो संगम में बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. पेरवाघाघ : दोनों ओर से ऊंची पहाडि़यों और जंगलों से घिरे पेरवाघघ जलप्रपात प्राकृतिक सौंदर्य का अनुपम उदाहरण है. लगभग 80 फिट की ऊंचाई से झरने का पानी एक खोह में गिरता है. यह जलप्रपात राजधानी रांची से 80 किलोमीटर तथा तोरपा प्रखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जलप्रपात तक पहुंचने के लिए सरकार द्वारा सड़क का निर्माण शुरू कराया गया था, जो वर्तमान में निर्माणाधीन है. जलप्रपात के नीचे तक पीसीसी सड़क बनी हुई है. लावाघाघ : लावाघाघ भी जंगलों व पहाड़ों से घिरा है. प्रखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित लावाघाघ में बहुत कम लोग पहुंचते हैं. वहां पहुंचने के लिए जंगल के बीच बनी पगड़ंडी से होकर गुजरना पड़ता है. सातधारा : सात धाराओं के मिलने के कारण इसक ा नाम सातधारा पड़ा. तोरपा प्रखंड मुख्यालय से इसकी दूरी महज पांच किलोमीटर है. सातधारा तक सड़क होने के कारण हर साल बड़ी संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. एक जनवरी को यहां बहुत चहल-पहल रहती है. कारो संगम : तोरपा-सिमडेगा पथ के किनारे कारो व छाता नदी का संगम स्थल भी पिकनिक मनाने वालों की पसंदीदा जगह है. मुख्य सड़क के किनारे होने के कारण यहां लोगों की भीड़ ज्यादा होती है. जंगल के बीच से निकली कारो व छाता नदी का संगम स्थल काफी सुंदर है. यह तोरपा प्रखंड मुख्यालय से महज चार किलोमीटर की दूरी पर है.
नववर्ष में गुलजार होंगे पिकनिक स्पोर्ट ….ओके
फोटो :- पेरवाघाघ व सातधारा तोरपा. नववर्ष पर प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्पोर्ट पर सैलानियों की भीड़ उमड़ेगी. हर साल पेरवाघाघ, लावाघाघ, सातधारा व कारो संगम में बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. पेरवाघाघ : दोनों ओर से ऊंची पहाडि़यों और जंगलों से घिरे पेरवाघघ जलप्रपात प्राकृतिक सौंदर्य का अनुपम उदाहरण है. लगभग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement