रांची: झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय के उस बयान की तीखे शब्दों में निंदा की है, जिसमें उन्होंने 16 व 17 की रात को कत्ल की रात बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा बताये कि किसके कत्ल की योजना बनायी जा रही है.
क्या वे झामुमो विधायकों का कत्ल करेंगे. श्री भट्टाचार्य ने प्रशासन से सभी 82 विधायकों की सुरक्षा करने का आग्रह किया है.
साथ ही प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय पर निगरानी रखने की मांग की गयी है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा ओछी हरकत पर उतर आयी है. भाजपा के ही कार्यकर्ता को अपने विधायक के यहां भेजकर प्रलोभन का आरोप लगवाते हैं. उनके स्पीकर सीपी सिंह भी हठ पर उतर आये हैं. उनके संवैधानिक हठ को सब देख रहे हैं.