21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

और हर कदम बढ़ते गये मोरहाबादी स्टेडियम की ओर

सुबह नौ बजे से ही लोग पहुंचने लगे थे समारोह स्थल के पासप्रमुख संवाददाता, रांचीरविवार की सुबह नौ बजे से ही लोगों के कदम मोरहाबादी स्टेडियम की ओर से बढ़ने लगे थे. 10 बजते-बजते स्टेडियम के आसपास चार पहिया व दोपहिया वाहनों का रैला लग गया. बरियातू रोड, रातू रोड, कांके रोड, टैगोर हिल रोड, […]

सुबह नौ बजे से ही लोग पहुंचने लगे थे समारोह स्थल के पासप्रमुख संवाददाता, रांचीरविवार की सुबह नौ बजे से ही लोगों के कदम मोरहाबादी स्टेडियम की ओर से बढ़ने लगे थे. 10 बजते-बजते स्टेडियम के आसपास चार पहिया व दोपहिया वाहनों का रैला लग गया. बरियातू रोड, रातू रोड, कांके रोड, टैगोर हिल रोड, मेन रोड सहित अन्य प्रमुख मार्गों से गाडि़यों का काफिला स्टेडियम की ओर बढ़ता रहा. हर कोई समारोह स्थल तक पहुंचने के लिए बेताब था. यह सिलसिला 11.30 बजे तक दिखा. कई लोग समारोह की समाप्ति के बाद भी आते दिखे. दुमका, हजारीबाग, धनबाद, रामगढ़, गोला, खलारी, खूंटी, जमशेदपुर, सरायकेला, कांके, नामकुम, रातू, मांडू सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग यहां पहुंचे हुए थे. लग्जरी गाडि़यों की थी भरमारसमारोह स्थल के बाहर लग्जरी गाडि़यां की भरमार थी. नेता/कार्यकर्ता या समर्थक लग्जरी गाडि़यों से यहां पहुंचे हुए थे. यहां कुछ ऑडी व बीएमडब्ल्यू गाड़ी भी दिखी. इसके साथ ही इंडीवर, फॉर्च्युनर, पजेरो की भरमार दिखी. वीआइपी नंबर वाली गाडि़यों की लाइन लगी रही. कई नेता नयी गाडि़यों पर सवार होकर समारोह स्थल तक पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें