रांची: विधानसभा स्पीकर के पद पर रहते हुए मेरे लिए भाजपा और झामुमो एक समान है. किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा. यह बात विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि उनके इस्तीफे को लेकर हाय-तौबा मची है. उनकी पार्टी से कोई निर्देश कैसे मिल सकता है. वह अभी स्पीकर पद पर हैं. श्री सिंह ने कहा कि कोई भी स्पीकर निष्पक्ष भाव से काम करता है. यही उनका धर्म भी है.
श्री सिंह ने विष्णु भैया का नाम लिये बिना कहा कि कुछ लोग संशय प्रकट कर रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बैठक हुई. श्री सिंह ने इसे एक सामान्य मुलाकात बताया. उन्होंने कहा कि रवींद्र राय से उनका पुराना संबंध है. इसे राजनीति से न जोड़ा जाये. यह सही है कि वह भाजपा के विधायक भी हैं, पर यह भी सही है कि वह स्पीकर के पद पर हैं.
निर्णय बदलता भी है : इस्तीफे पर निर्णय बदलने की बात पर उन्होंने कहा कि निर्णय कभी-कभी बदलता भी है. कई बार परिस्थितियां ऐसी बनती है कि निर्णय बदलता है. श्री सिंह ने कहा कि उन्हें आसन पर पूरे सदन ने मिल कर बैठाया था. उसमें पक्ष और विपक्ष के लोग भी शामिल थे. वह खुद नहीं बैठ गये थे. अब इस्तीफा कब देना है, यह वे ही तय करेंगे.
सदन अपना काम करेगा : फरार विधायकों के मामले में अध्यक्ष ने कहा कि कोर्ट का मामला कोर्ट देखेगा. कानून का मामला प्रशासन देखेगा और सदन का मामला सीपी सिंह देखेगा.