रांची: राजधानी रांची के लोग जल्द ही 7डी के बाद अब 11 डी इफेक्ट वाले सिनेमा का मजा ले पायेंगे. हिनू स्थित स्प्रिंग मॉल सिटी में गूजबम्स 11डी थियेटर 18 जुलाई से शुरू होगा. इस थियेटर में 15 स्पेशल इफेक्ट हैं, जिसका संचालन शिप्रा इंटरटेनमेंटस द्वारा किया जायेगा. इसके संचालक पारूल सिंघल ने बताया कि ब्रिटेन से फिल्म की स्पेशल स्क्रीन मंगायी गयी है. थियेटर में स्पोर्ट्स रेसिंग सीट लगायी गयी है. इसमें डायनेमिक विजन भी है.
फिल्मों के साथ लेजर शो भी होगा. लेजर शो में पौराणिक कहानी दिखायी जायेगी. गाने व अन्य विषयों का भी प्रसारण लेजर से किया जा सकेगा. दर्शक अपनी पसंद के मुताबिक फिल्म देख सकेंगे. थियेटर में 24 लोगों के लिए एक साथ बैठने की व्यवस्था की गयी है.
बर्फीले दृश्य पर लगेगी ठंड
थियेटर में चल रहे फिल्म के सीन के मुताबिक माहौल का एहसास होगा. सीन में बर्फीला स्थान दिखायी पड़ने पर दर्शकों को भी ठंड का एहसास होगा. वहीं, गरमी के सीन में दर्शकों को गरमी लगेगी. बारिश के सीन में दर्शक पर भी बारिश होगी. तूफान का एहसास भी होगा. सबसे मजेदार गुदगुदानेवाले सीन में दर्शकों को गुदगुदी का भी एहसास होगा. दर्शक ड्रैकुला कैसल, हॉरर हाउस, सुपर हॉरर जैसी डरावनी फिल्म से लेकर डायनोसोर के बीच होने का मजा भी ले सकेंगे. रोलर कोस्टर के साथ ही गुदगुदानेवाली फिल्म भी देख पायेंगे. दर्शक फैंटम हाउस, फाइनल डेस्टिनेशन समेत अन्य फिल्मों का मजा ले सकेंगे.