रांची. जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत मौसीबाड़ी के पास गुरुवार की रात लगभग 8.30 बजे बाइक दुर्घटना में जीतू नामक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होने से यह हादसा हुआ. युवक के माथे में अंदरूनी चोट लगी थी और उसकी नाक से खून निकल रहा था.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक से पैदल जा रहे दो लोगों को भी चोट लगी है. बाद में जगरन्नाथपुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. बाद में थाना लाया गया. घायल लोग कौन थे, इसकी जानकारी ली जा रही है. जीतू मौसीबाड़ी के समीप स्थित गोलचक्कर के पास का रहनेवाला था. बताया जाता है कि वह पवन नामक कंपाउंडर का भांजा था.
दो बाइक में भिड़ंत: सदर थाना क्षेत्र के तिरिल रोड में दो बाइक के बीच सीधी टक्कर में तीन लोग घायल हो गये. उन्हें सदर पुलिस ने रिम्स में भरती कराया गया है. घायलों में टुनकी टोली निवासी निलेश कुमार, गुलशन कुमार व एक अन्य शामिल हैं. सभी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
हादसे में जख्मी: डोरंडा के एसबीआइ के समीप गुरुवार रात करीब 11.15 बजे स्वीफ्ट डिजायर (बीआर-01बीयू-7400) व मारुति कार (जेएच-01एफ-5590) में टक्कर हो गयी. दुर्घटना में मारुति में सवार एक महिला जख्मी हो गयी.