फोटो : 1 अमर शहीद विश्राम टाना भगत की प्रतिमाकुडू (लोहरदगा). आतंकियों के हाथों 13 वर्ष पूर्व शहीद हुए कारगिल विश्राम टाना भगत को 26 दिसंबर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया जायेगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहीद के पैतृक गांव ऐड़ादोन स्थित बलि वेदी पर सुबह में पूजा-अर्चना के बाद टाटी चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. परिजन भी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. स्थानीय नवनिर्वाचित विधायक कमल किशोर भगत सुबह 10 बजे शहीद के गांव जायेंगे. टाटी चौक स्थित शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. शहीद के परिजनों से मिल कर सम्मानित करेंगे. क्या हुआ था 26 दिसंबर 2001 की सुबह कश्मीर घाटी के कारगिल स्थित सेना के कैंप को सूचना मिली कि आतंकी भारत की सीमा में प्रवेश कर गये हैं. अहले सुबह मिली सूचना के बाद बिहार रेजिमेंट में तैनात ऐड़ादोन के लाल विश्राम टाना भगत अपने साथियों को लेकर कारगिल में आतंकियों को दबोचने के लिए निकल गये. कारगिल घाटी में आतंकियों से लोहा लेते हुए विश्राम टाना भगत को गोली लगी एवं घटनास्थल पर उनकी मौत हो गयी. आठ बजे सुबह से लेकर 12 बजे तक आतंकियों को नाको चने चबवाने के बाद विश्राम टाना भगत शहीद हो गये. एक मात्र बेटी है खुशबू कारगिल शहीद विश्राम टाना भगत का विवाह दो वर्ष पहले हुआ था. उनकी एक बच्ची है खुशबू. शहीद के परिजनों ने बताया कि सुबह नौ बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा. श्रद्धांजलि समारोह में पूजा-अर्चना एवं अन्य कार्यक्रम होगा.
शहीद विश्राम टाना भगत का शहादत दिवस आज
फोटो : 1 अमर शहीद विश्राम टाना भगत की प्रतिमाकुडू (लोहरदगा). आतंकियों के हाथों 13 वर्ष पूर्व शहीद हुए कारगिल विश्राम टाना भगत को 26 दिसंबर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया जायेगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहीद के पैतृक गांव ऐड़ादोन स्थित बलि वेदी पर सुबह में पूजा-अर्चना के बाद टाटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement