रांची: कड़ाके की ठंड के कारण बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) जयंत कुमार मिश्र ने जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी व निजी विद्यालयों को 26 दिसंबर से लेकर चार जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है.
आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. उपायुक्त से मिले निर्देश के बाद डीएसइ ने तत्काल प्रभाव से विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीएसइ श्री मिश्र ने निर्देश दिया कि दो एवं तीन जनवरी को सभी सरकारी, प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षक अपने विद्यालय में उपस्थित रहेंगे. वीइआर पंजी को अप-टू-डेट किया जाये.
उस दौरान नये शैक्षणिक वर्ष के लिए पाठय़ टीका भी तैयार करना सुनिश्चित किया जायेगा. 29 दिसंबर को संबंधित प्रखंड संसाधन केंद्र में सर्व शिक्षा अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों के लिए दिये गये अग्रिम राशि के समायोजन के लिए शिविर लगायी जायेगी. डीएसइ श्री मिश्र ने सभी विद्यालय प्रधानों को शिविर में उपयोगिता प्रमाण पत्र व सभी अभिलेखों के साथ शिविर में उपस्थित रहने का निर्देश दिया.