रांची: शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर का बुधवार को निरीक्षण किया और बच्चों को पढ़ाया भी. वहीं उन्होंने गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
शिक्षा सचिव ने मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर को गोद लिया है. उन्होंने विद्यालय में स्मार्ट क्लास शुरू करने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया. शिक्षा सचिव ने विद्यालय में विज्ञान केंद्र की स्थापना, पुस्तकालय की व्यवस्था करने को कहा.
विद्यालय में प्रत्येक माह ग्राम शिक्षा समिति की बैठक होगी. बैठक में विद्यालय के विकास से संबंधित योजना तैयार की जायेगी. विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया. विद्यालय को संसाधनयुक्त करने के लिए शिक्षा सचिव, जिला शिक्षा अधीक्षक व विद्यालय के शिक्षकों ने अपने एक दिन का वेतन देने की घोषणा की. इस दौरान विद्यालय की प्रधान शिक्षिका पूनम सहाय, अवर निरीक्षक रामाशिष पंडित, राजेश कुमार, प्रताप कुमार समेत विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे.