रांचीः आई–लीड व एक्सआइएसएस ने शनिवार को राजधानी के चार युवाओं को उनके कार्यो व प्रतिभा के लिए सम्मानित किया. इस मौके पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ डीटी खटिंग ने कहा कि युवा खुद पर भरोसा रखें. अपने काम के प्रति ईमानदारी बरतें. जिसमें सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता है, वही लीडर है. देश को अच्छे नेतृत्वकर्ताओं की जरूरत है.
पत्रकार बलबीर दत्त ने कहा कि अन्ना हजारे और अरब देशों की क्रांति में सोशल मीडिया का बड़ा हाथ रहा है. पारंपरिक मीडिया में जनमुद्दों के प्रति सरोकार कुछ घटता नजर आता है. आइ–लीड के चेयरमैन प्रदीप चोपड़ा ने कहा कि सृजनात्मक सोच से युवाओं के लिए ज्यादा अवसर पैदा हो सकते हैं. एक्सआइएसएस के सहायक निदेशक डॉ रंजीत पास्कल टोप्पो ने भी विचार व्यक्त किये.