रांचीः कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा है कि 12 साल में झारखंड में विकास का कोई कार्य नहीं हुआ है.विधि–व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ है. झारखंड में पूर्ण रूपेण परिवर्तन की जरूरत है. जब तक राज्य में स्थायी सरकार नहीं बनती तब तक राज्य को बेहतर विकल्प नहीं मिल सकता. स्थायी सरकार नहीं होने के लिए यहां के लोग ही दोषी हैं. लोगों की कमजोरी की वजह से यहां किसी दल को बहुमत नहीं मिलता.
कार्डिनल ने कहा कि लोगों को देखना चाहिए कि स्थायी सरकार कैसे बने. वहीं राजनीतिक दलों को भी सबक लेने की जरूरत है. राजभवन में शपथ ग्रहण के बाद प्रभात खबर से बात करते हुए कार्डिनल ने कहा कि नयी सरकार भगवान के वरदान से बनी है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि सरकार स्थायी तौर पर चले. उन्होंने विकास कार्यो को गति देने के लिए सरकार से आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा.
कांग्रेस ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है
सरकार बनाकर कांग्रेस ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है. झामुमो कभी विश्वसनीय नहीं रहा है. कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस के साथ पाला बदलने की झामुमो की आदत रही है. ऐसे में इस पार्टी पर भरोसा करना उचित नहीं है. इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं है. सरकार का कोई भविष्य नहीं है.
स्टीफन मरांडी, नेता कांग्रेस