मुंबई. शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 297 अंक टूट कर बंद हुआ. भेल, गेल और ओएनजीसी जैसे सरकारी उपक्रमों के शेयरों में भारी गिरावट और दिसंबर माह के वायदा एवं विकल्प सौदों का निपटान सत्र का आखिरी दिन होने से निपटान के लिए बिकवाली का जोर बढ़ा हुआ था. अमेरिकी अर्थव्यवस्था के आंकड़ों में सुधार का भी बाजार में निवेशकों की धारणा पर असर था. अमेरिकी अर्थव्यवस्था में तेजी के बीच डॉलर की तुलना में रुपया टूट कर 63.50 के स्तर पर आने से कारोबारी धारणा कमजोर हुई. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 297.85 अंक की गिरावट के साथ 27,208.61 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह दिन के निचले स्तर 27,146.52 पर आ गया था. मंगलवार को सेंसेक्स 195.33 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 92.90 अंक टूट कर 8,200 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे आ गया और 8,174.10 अंक पर बंद हुआ. ब्रोकरों ने कहा कि एशियाई बाजारों में मिले-जुले रख से भी घरेलू बाजार की धारणा पर असर पड़ा. चीन की सरकार द्वारा शेयर बाजार में स्थिरता लाने के लिए उपाय किये जाने की अटकलों से चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स करीब दो प्रतिशत टूट गया.
BREAKING NEWS
बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 297 अंक टूटा
मुंबई. शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 297 अंक टूट कर बंद हुआ. भेल, गेल और ओएनजीसी जैसे सरकारी उपक्रमों के शेयरों में भारी गिरावट और दिसंबर माह के वायदा एवं विकल्प सौदों का निपटान सत्र का आखिरी दिन होने से निपटान के लिए बिकवाली का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement