14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीसी/ प्रोवीसी पद के लिए 10 तक दें आवेदन

रांचीः राज्य के दो विश्वविद्यालय में दो वीसी व एक प्रोवीसी के पद खाली हो रहे हैं. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 10 अगस्त 2013 तक वीसी/प्रोवीसी बनने के लिए आवेदन राजभवन भेज सकते हैं. इसके लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति डॉ सैयद अहमद ने सर्च कमेटी बनायी है. कमेटी के अध्यक्ष झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश […]

रांचीः राज्य के दो विश्वविद्यालय में दो वीसी एक प्रोवीसी के पद खाली हो रहे हैं. योग्य इच्छुक उम्मीदवार 10 अगस्त 2013 तक वीसी/प्रोवीसी बनने के लिए आवेदन राजभवन भेज सकते हैं. इसके लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति डॉ सैयद अहमद ने सर्च कमेटी बनायी है. कमेटी के अध्यक्ष झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीएन पटेल बनाये गये हैं. राज्यपाल के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा कमेटी के संयोजक होंगे.


कमेटी
में मुख्य सचिव आरएस शर्मा जेपीएससी के अध्यक्ष देवाशीष गुप्ता को भी रखा गया है. आवेदन राज्यपाल के ओएसडी (जे) के पास भेजना है. ज्ञात हो कि विनोबा भावे विवि के वीसी डॉ रवींद्र नाथ भगत और प्रोवीसी डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव का कार्यकाल पूरा हो रहा है. वहीं सिदोकान्हू मुरमू विवि में भी वीसी डॉ वसीर अहमद का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. उम्मीदवार को अपने आवेदन के साथ दो शिक्षाविद की अनुशंसा की भी जरूरत है.


इसके
अलावा उम्मीदवार को शैक्षणिक अनुभव के साथसाथ प्रशासनिक अनुभव, पब्लिकेशन, रिसर्च में योगदान राष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने की जानकारी भी देना आवश्यक है. उम्मीदवारों को सौ शब्द में विजन बताना होगा कि झारखंड में कैसे विवि शिक्षा का विकास हो सकता है. इसी वर्ष कोल्हान विवि नीलांबरपीतांबर विवि में भी कुलपति का कार्यकाल समाप्त होने वाला है. वहां भी पद खाली होंगे.


डॉ
गुप्ता रजिस्ट्रार के प्रभार में

रांची विवि के रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी 16 जुलाई तक अवकाश पर रहेंगे. इस अवधि में डीएसडब्ल्यू डॉ एससी गुप्ता रजिस्ट्रार के प्रभार में रहेंगे. बताया जाता है कि डॉ चौधरी अपनी पत्नी का इलाज कराने वैल्लोर गये हैं. 17 जुलाई को वह लौटेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें