17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एतिहासिक राइटर्स बिल्डिंग पुनर्सज्जा के लिए तैयार

कोलकाता. स्वतंत्रता के समय से बंगाल प्रशासन की सीट रही राइटर्स बिल्डिंग की पुनर्सज्जा का काम एक कदम आगे बढ़ गया. विशेषज्ञ समिति ने इस संबंध में अंतिम रिपोर्ट के दो हिस्से लोक निर्माण विभाग को सौंप दिये हैं. यह रिपोर्ट चार भागों में सौंपी जानी है. ब्रिटिश काल में बनी 237 साल पुरानी इस […]

कोलकाता. स्वतंत्रता के समय से बंगाल प्रशासन की सीट रही राइटर्स बिल्डिंग की पुनर्सज्जा का काम एक कदम आगे बढ़ गया. विशेषज्ञ समिति ने इस संबंध में अंतिम रिपोर्ट के दो हिस्से लोक निर्माण विभाग को सौंप दिये हैं. यह रिपोर्ट चार भागों में सौंपी जानी है. ब्रिटिश काल में बनी 237 साल पुरानी इस इमारत के नवीनीकरण का काम देख रही विशेषज्ञ समिति में जाधवपुर यूनिवर्सिटी के स्थापत्य, सिविल, धातु विज्ञान और कुछ अन्य विभागों के सदस्य शामिल हैं. जाधवपुर यूनिवर्सिटी के स्थापत्य विभाग की प्रमुख प्रोफेसर मधुमिता राय ने कहा, ‘मैंने चार चरणवाली अंतिम रिपोर्ट का पहला और दूसरा हिस्सा लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया है.’ उन्होंने कहा कि शेष दो हिस्से प्रस्तावों के साथ जल्द ही सरकार के समक्ष रखे जायेंगे. राय ने कहा कि परियोजना के पूरा होने के साथ राइटर्स बिल्डिंग आधुनिक राज्य सचिवालय में तब्दील हो जाएगी, लेकिन साथ ही इसके धरोहर दर्जे को कायम रखा जायेगा. राय ने कहा कि समिति परियोजना को ढाई साल में पूरा करना चाहती है और इस पर अनुमानित लागत की रूपरेखा जल्द ही तैयार की जाएगी. राय ने कहा कि समिति ने मुख्य ब्लॉक और पांच अन्य ब्लॉकों-ब्लॉक-1, ब्लॉक-5, ब्लॉक ए से लेकर ब्लॉक डी तक अतिरिक्त तलों को गिराने की सिफारिश की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें