फोटो सुनीलसंत फ्रांसिस स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘कलर्स ऑफ लाईफ-2014’ सह क्रिसमस सेलिबे्रशन संवाददाता, रांची संत फ्रांसिस स्कूल, हरमू का वार्षिकोत्सव ‘कलर्स ऑफ लाईफ-2014′ हर्षोल्लास से मनाया गया. इसी के साथ क्रिसमस गैदरिंग सलेब्रेशन भी हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि, मानव संसाधन विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने बच्चों से कहा कि जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन बड़ी बात मुसीबतों के बीच भी हिम्मत नहीं हारना है. विशिष्ट अतिथि रांची महा धर्मप्रांत के ऑग्जीलरी बिशप, थियोडोर मास्करेन्हास ने क्रिसमस से जुड़े संदेश में कहा कि बच्चों को धर्म-जाति के भेदभाव से दूर रखना जरूरी है. उनमें बाहर के नियम लादने के बदले आत्म-अनुशासन विकसित करने का प्रयास करें. प्रभु से हमें जो प्रेम मिला है उस प्रेम को दुनिया में बांटें.’कलर्स ऑफ लाईफ’ में रंग-बिरंगें परिधान में सजे बच्चों ने मंच को गुलजार किया. कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना से की गयी. स्टैंडर्ड वन के बच्चों ने अपने नृत्य से सबका दिल जीत लिया. चौथी व पांचवी के बच्चों ने मणिपुरी नृत्य से सबके चेहरे पर खुशियां बिखेरी. चौथी कक्षा के बच्चों ने चेयर डांस किया. छठवीं कक्षा के बच्चों ने फ्यूजन डांस व सातवीं कक्षा के बच्चों ने ऑरकेस्ट्रा डांस प्रस्तुत किया. इसके अतिरिक्त कमली डांस, ट्राइबल डांस पेश किया गया. क्रिसमस कैरोल के बीच सभी ने एक दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं. मंच का संचालन जयेश कुमार, अकांक्षा प्रिया, तेजस्वी सिन्हा, रिया जेन, आस्था व सृष्टि प्रियदर्शिनी ने किया. समारोह में फादर मनोज वेगाथनम, फादर साजी, फादर अजीत खेस, फादर संजय, फादर हिलारियुस बारला व अन्य मौजूद थे.
मुसीबतों में हिम्मत न हारना बड़ी बात: आराधना पटनायक
फोटो सुनीलसंत फ्रांसिस स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘कलर्स ऑफ लाईफ-2014’ सह क्रिसमस सेलिबे्रशन संवाददाता, रांची संत फ्रांसिस स्कूल, हरमू का वार्षिकोत्सव ‘कलर्स ऑफ लाईफ-2014′ हर्षोल्लास से मनाया गया. इसी के साथ क्रिसमस गैदरिंग सलेब्रेशन भी हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि, मानव संसाधन विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने बच्चों से कहा कि जीवन में उतार-चढ़ाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement