रांची : अमेरिकन सेंटर कोलकाता की डिप्टी डायरेक्टर रेचल सनडेन ने बुधवार को साउथ विहार वेलफेयर सोसाइटी फॉर ट्राइबल की ओर से चुटिया में संचालित न्यू होप चिल्ड्रेंस होम के बच्चों से मुलाकात की.
उन्होंने बच्चों को बताया कि वे भारत की तरह ही लोकतांत्रिक देश अमेरिका से आयी हैं. वहां भी अलग अलग भाषा, रंगरूप व धर्म– संस्कृति के लोग रहते हैं. यहां क्रिकेट और वहां बेसबॉल का क्रेज है. वे पहली बार झारखंड आयी हैं और यहां की हरियाली देख कर और बच्चों से मिल कर बहुत अच्छा लग रहा है.
उन्होंने बच्चों के सवालों के जवाब भी दिये. इस अवसर पर अमेरिकन सेंटर की मीडिया को–ऑर्डिनेटर दीपा दत्ता, संस्था की सचिव अनीमा बाअ, कारितास इंडिया के प्रोग्राम को–ऑर्डिनेटर कुलभूषण बाड़ा, अजय तिवारी उपस्थित थे. ज्ञात हो कि न्यू होप चिल्ड्रेंस होम में अनाथ व ट्रैफिकिंग के शिकार 18 लड़के व 52 लड़कियों की देखभाल की जाती है.