रांची : विधानसभा चुनाव 2014 की मतगणना के लिए सात विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना कर्मियों को शनिवार को प्रशिक्षण दिया गया. इनमें मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सुपरवाइजर तथा मतगणना सहायक भी शामिल थे. प्रशिक्षण में उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि मतगणना केन्द्र पर सभी को सुबह छह बजे रिपोर्टिग करनी है.
प्रशिक्षण में सातों विधानसभा के लिए प्रतिनियुक्त लगभग 540 कर्मी शामिल थे. हटिया के 26 टेबल, खिजरी के 22 टेबल, कांके के 24 टेबल, रांची के 23 टेबल, मांडर के 20 टेबल, तमाड़ के 18 टेबल तथा सिल्ली के 16 टेबलों में मतगणना की जायेगी. प्रत्येक टेबल में तीन मतगणना कर्मी कार्य करेंगे