Advertisement
नाबालिग बेटी ने मां पर किया केस
रांची : राजधानी की महिला हेल्प लाइन में शनिवार को 10 मामलों की सुनवाई हुई. इसमें तीन मामलों का निष्पादन कर दिया गया. सभी मामले रांची जिले के ओरमांझी, इटकी, नामकुम और गुमला के थे. सुनवाई के लिए लाये गये मामलों में घरेलू हिंसा की शिकायतें अधिक थीं. बचे हुए अन्य सभी मामलों की सुनवाई […]
रांची : राजधानी की महिला हेल्प लाइन में शनिवार को 10 मामलों की सुनवाई हुई. इसमें तीन मामलों का निष्पादन कर दिया गया. सभी मामले रांची जिले के ओरमांझी, इटकी, नामकुम और गुमला के थे. सुनवाई के लिए लाये गये मामलों में घरेलू हिंसा की शिकायतें अधिक थीं. बचे हुए अन्य सभी मामलों की सुनवाई 27 दिसंबर को होगी.
सुनवाई में रांची का एक अजीबोगरीब मामला निबटाया गया. इसमें नाबालिग बेटी ने अपनी मां पर मामला दर्ज किया था. बेटी ने मां पर आरोप लगाया कि उसकी मां शराब पीकर अपने ही बच्चों के साथ र्दुव्यवहार करती है. उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है. काउंसलिंग के बाद मां ने महिला हेल्प लाइन को आश्वासन दिया कि अब वह अपने बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करेगी. काम कर अपने बच्चों की रक्षा करेगी. काउंसलिंग के दौरान पति-पत्नी ने एक-दूसरे के साथ अच्छे से रहने की बात कही. महिला हेल्प लाइन में हर शनिवार को राज्य भर से लाये गये मामलों की सुनवाई होती है. हाइकोर्ट की एडवोकेट मंजुला उपाध्याय, काउंसलर सुष्मिता सेन व हेल्प लाइन की पूरी टीम के समक्ष विचाराधीन मामलों को सुना गया.
छोटी बहन पर ही बड़ी बहन ने लगाया आरोप : गुमला के एक मामले में एक महिला ने अपनी छोटी बहन, जो कि उसकी छोटी देवरानी है, उस पर आरोप लगाया कि वह अपने पति के साथ नहीं रहती है. महिला हेल्प लाइन से उसने गुहार लगायी कि उसकी बहन साथ रहे. महिला हेल्प लाइन ने दोनों पक्षों की बातें सुनीं. पता चला कि शादी के आठ साल बीत जाने के बाद भी उसे बच्च नहीं हुआ. उसके पति के गांववाले उसे बांझ कह पुकारते थे. पति उसका साथ नहीं देता था. अब दोनों अलग होना चाहते हैं. अब यह मामला कोर्ट के हवाले कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement