रांचीः सोना की कीमत में लगातार गिरावट जारी है. इसका असर बाजार पर दिख रहा है. लोग जम कर सोने की खरीदारी कर रहे हैं. बाजार के अनुसार यह खरीदारी केवल लगन की नहीं है. कीमत में गिरावट का लाभ उठाने के लिए लोग आभूषण की खरीदारी कर रहे हैं.
स्वर्णाभूषणों की बिक्री सामान्य दिनों की तुलना में 50 प्रतिशत तक बढ़ गयी है. कीमतों में कमी को देखते हुए लोग इस समय को सोना खरीदने के लिए उचित मान रहे हैं.
छह माह में पांच हजार घटी कीमत
सोने की कीमत में पिछले कुछ समय में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत एक सप्ताह में 1400 डॉलर प्रति औंस से गिर कर 1200 डॉलर हो गयी. रांची में इस साल सोने की कीमत पांच हजार रुपये प्रति दस ग्राम कम हुई है. जनवरी में 30 हजार रुपये दस ग्राम बिक रहा सोना अभी 24-25 हजार रुपये हो गया है.
बाजार के जानकारों के अनुसार डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती लौटने पर कीमत और गिरेगी. जनवरी में एक डॉलर के लिए जहां 54-55 रुपये खर्च करने पड़ रहे थे, वहीं अब 60 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं.