रांची: हटिया ग्रिड के पास तार टूट जाने के कारण शाम छह बजे से 33 केवी हटिया-हरमू सब-स्टेशन का लाइन ब्रेक डाउन हो गया. इस कारण हरमू व सेवा सदन सब स्टेशन के हरमू हाउसिंग कॉलोनी, हरमू, पीपी कंपाउंड, किशोरगंज, हिंदपीढ़ी, अपर बाजार, सेवा सदन रोड, पुरानी रांची, शहीद चौक सहित बड़े इलाके में बिजली नहीं है.
विभाग के अधिकारी ने कहा कि हटिया ग्रिड के समीप तार टूट जाने के कारण यह बिजली गुल हुई है. उन्होंने कहा कि देर रात आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. उपभोक्ताओं ने कहा कि इस दौरान सब-स्टेशन में कोई बातचीत नहीं हो पाती है इस कारण यह पता नहीं चल पाता है कि कब बिजली आयेगी. उधर रांची के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति सामान्य रही. वहीं कुछ इलाके में स्थानीय खराबी दूर करने के कारण थोड़ी देर बिजली नहीं मिली.
शास्त्री नगर में सुबह से गुल रही
कांके रोड शास्त्री नगर में लगा 200 केवीए का ट्रांसफारमर जल गया है. इससे उपभोक्ता परेशान है.