14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…तो बच सकती है शिवनारायण की जान

फोटो—सिटी में है संवाददाता, रांची बारिश हो या कड़ाके की ठंड शिवनारायण सुबह लोगों के घर में अखबार पहुंचाने का काम करता था, लेकिन आज वह असहाय हो गया है. दोनों किडनी फेल हो जाने के कारण वह अखबार का काम बंद कर चुका है. अनाथ होने के कारण मुसीबत की घड़ी में उसका कोई […]

फोटो—सिटी में है संवाददाता, रांची बारिश हो या कड़ाके की ठंड शिवनारायण सुबह लोगों के घर में अखबार पहुंचाने का काम करता था, लेकिन आज वह असहाय हो गया है. दोनों किडनी फेल हो जाने के कारण वह अखबार का काम बंद कर चुका है. अनाथ होने के कारण मुसीबत की घड़ी में उसका कोई साथ नहीं दे रहा है. पैसा की कमी के कारण उसका इलाज भी प्रभावित है. चिकित्सकों ने उसे डायलीसिस की सलाह दी है, लेकिन पैसा इसमें आड़े आ रहा है. शिवनायण को अब शहर के लोगों से उम्मीद है. वह कहता है कि अगर शहर के धार्मिक एवं सामाजिक संगठन आगे आयें, तो उसकी जान बच सकती है. उसने अपील की है कि लोग आगे आकर उसे मुसीबत की घड़ी में साथ दें. ऐसे कर सकते हैं मददइच्छुक व्यक्ति बेड़ो स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सुमन कुमारी की खाता संख्या 31925297478 एवं चुटिया स्थित केनरा बैंक के सुरेंद्र कुमार की खाता संख्या 1969101008598 पर शिवनारायण की आर्थिक मदद कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल संख्या 9693116417 एवं 9852402644 पर संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें