हाल आदिम जनजाति बालिका आवासीय विद्यालय काअधिकारियों की जांच के बाद भी नहीं हो पाया सुधारप्रतिनिधि, बरवाडीहकुटमू मोड़ स्थित आदिम जनजाति बालिका आवासीय विद्यालय में अधिकारियों की जांच के बाद भी सुधार होता दिखायी नहीं दे रहा है. हालांकि जिला प्रशासन इसके लिए प्रयासरत है. यहां रहनेवाली बच्चियों को अपना खाना खुद बनाना पड़ता है. विद्यालय परिसर में पानी के अभाव के कारण जरूरत का पानी भी खुद ही लाना पड़ता है. शौचालय की स्थिति दयनीय है. हमेशा बदबू आती रहती है. इस कड़कड़ाती ठंड में भी छोटे बच्चियों के पास कंबल व गरम कपड़े नहीं है. जिससे रात में उन्हें काफी परेशानी होती है. विद्यालय के संचालक फगुनी भंडारी हमेशा गायब रहते हैं. विद्यालय पूरी तरह राम भरोसे है. अंचल पदाधिकारी राकेश सहाय ने छह दिसंबर को विद्यालय का औचक निरीक्षण कर कई अनियमितता उजागर की थी. इससे पूर्व लातेहार डीडीसी, बीडीओ, बीइइओ समेत कई अधिकारियों ने जांच में विद्यालय में अनियमितता पायी थी. बावजूद विद्यालय में पढ़नेवाली बच्चियों के स्तर में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है. ग्रामीणों ने लातेहार उपायुक्त का ध्यान इस ओर दिलाते हुए विद्यालय में सुधार की मांग की है.
छात्राओं को सुविधा कम, परेशानी ज्यादा
हाल आदिम जनजाति बालिका आवासीय विद्यालय काअधिकारियों की जांच के बाद भी नहीं हो पाया सुधारप्रतिनिधि, बरवाडीहकुटमू मोड़ स्थित आदिम जनजाति बालिका आवासीय विद्यालय में अधिकारियों की जांच के बाद भी सुधार होता दिखायी नहीं दे रहा है. हालांकि जिला प्रशासन इसके लिए प्रयासरत है. यहां रहनेवाली बच्चियों को अपना खाना खुद बनाना पड़ता है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement