ट्रोमा सेंटर का निरीक्षण कियानगरऊंटारी (गढ़वा). जिले के उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल व ट्रोमा सेंटर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वार्ड का अवलोकन किया. अस्पताल में केवल दो चिकित्सक ही उपस्थित मिले. उपायुक्त जब ऑपरेशन थियेटर देखने गये, तो वहां ताला बंद मिला. जब उन्होंने अस्पताल के उपाधीक्षक के बारे में पूछा, तो उपस्थित लोगों ने बताया कि उपाधीक्षक डॉ अजीत कुमार सिंह गढ़वा में प्रैक्टिस करते हैं. उपायुक्त ने उपस्थित चिकित्सकों व कर्मियों को व्यवस्था में सुधार लाने के लिए तीन दिन का समय दिया तथा ऑपरेशन थियेटर में शल्य क्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि यदि निर्देश का पालन नहीं किया गया तो चिकित्सकों का वेतन बंद कर दिया जायेगा. इसके बाद उपायुक्त ट्रोमा सेंटर पहुंचे तथा ट्रोमा सेंटर का गेट बंद देख कर भड़क गये. जब उन्हें बताया गया कि ट्रोमा सेंटर में चिकित्सकों व कर्मियों को निवास है, तो उन्होंने चिकित्सक शैलेंद्र वर्मा से इसका कारण पूछा. तो वे बेउत्तर हो गये. उपायुक्त ने दो दिन के अंदर ट्रोमा सेंटर में सुचारु रूप से कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया.
2…अनुमंडलीय अस्पताल में कुव्यवस्था देख भड़के उपायुक्त
ट्रोमा सेंटर का निरीक्षण कियानगरऊंटारी (गढ़वा). जिले के उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल व ट्रोमा सेंटर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वार्ड का अवलोकन किया. अस्पताल में केवल दो चिकित्सक ही उपस्थित मिले. उपायुक्त जब ऑपरेशन थियेटर देखने गये, तो वहां ताला बंद मिला. जब उन्होंने अस्पताल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement