21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गारू में भी इंटर का परीक्षा केंद्र खोला जाये

गारू (लातेहार). लातेहार के उपायुक्त मुकेश कुमार से इंटर का परीक्षा केंद्र गारू मुख्यालय में किये जाने की मांग गारू प्रखंड के प्रखंड प्रमुख मंगल उरांव ने की है. इस संबंध में उपायुक्त व डीइओ लारेंस बा को पत्र लिखा गया है. पत्र में कहा गया है कि गारू पिछडे प्रखंड स्थित प्लस टू स्तरोन्नत […]

गारू (लातेहार). लातेहार के उपायुक्त मुकेश कुमार से इंटर का परीक्षा केंद्र गारू मुख्यालय में किये जाने की मांग गारू प्रखंड के प्रखंड प्रमुख मंगल उरांव ने की है. इस संबंध में उपायुक्त व डीइओ लारेंस बा को पत्र लिखा गया है. पत्र में कहा गया है कि गारू पिछडे प्रखंड स्थित प्लस टू स्तरोन्नत उच्च विद्यालय के इंटर में अधिकतर छात्राएं इस बर्ष इंटर की परीक्षा देंगी. प्रखंड का परीक्षा केंद्र महुआडंाड़ प्रखंड में किया जाता है. इससे गारू की छात्राओं को महुआडांड़ में रह कर परीक्षा देने में काफी परेशानी छात्राओं के साथ अभिभावकों को झेलनी पड़ती है. उन्हांेने पत्र में कहा है कि गारू मुख्यालय स्थित स्तरोन्नत उच्च विद्यालय में मैट्रिक का परीक्षा केंद्र बना कर कई वषार्े से परीक्षा ली जा रही है. छात्राओं की परेशानी को देखते हुए गारू स्तरोन्नत उच्च विद्यालय में इंटर का प्२२ारीक्षा केंद्र बनाया जाये. इस वर्ष इंटर की परीक्षा में प्लास टू स्तरोन्नत उच्च विद्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय उच्च विद्यालय के 150 सौ से अधिक छात्र- छात्राएं परीक्षा में बैठेंगी. ग्रामीण अनूप कुमार कश्यप, विरेंद्र उरांव, राजू कुमार , आदर्श कुमार, संतोष कुमार, विजय प्रसाद, रामलाल प्रसाद, रविंद्र प्रसाद, मनोज सिंह चेरो, त्रिभुवन भुइयां, शिवशंकर सिंह, ग्राम प्रधान घृपाल सिंह खरवार, नारायण सिंह खरवार, गुडू तिग्गा, जुयेल कुजूर समेत अन्य ग्रामीणों ने भी गारू में सेंटर बनाये जाने की मांग की है.२

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें