– पांचवीं सिविल सेवा परीक्षा में हजारों उम्मीदवारों को राहत
– न्यूनतम उम्रसीमा का कट ऑफ डेट एक अगस्त 2013 किया गया
– अधिकतम उम्रसीमा का कट ऑफ डेट एक अगस्त 2009 किया
– ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि 10 अगस्त 2013 तक बढ़ायी गयी
– हार्ड कॉपी निबंधित/स्पीड पोस्ट से जमा करने की तिथि 21 अगस्त तक
रांची : जेपीएससी ने 5वीं सिविल सेवा परीक्षा के लिए अधिकतम उम्रसीमा पार कर चुके और हाल में स्नातक किये हजारों विद्यार्थियों को राहत दी है. आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा के लिए कट ऑफ डेट में संशोधन किया है. अब अधिकतम उम्र सीमा का कट ऑफ डेट एक अगस्त 2009 और न्यूनतम उम्र सीमा का कट ऑफ डेट एक अगस्त 2013 निर्धारित किया गया है.
आयोग ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी बढ़ा दी है. अब ऑन लाइन फॉर्म 10 अगस्त तक भरे जायेंगे. ऑन लाइन भरे गये फॉर्म की हॉर्ड कॉपी निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से 21 अगस्त 2013 तक जमा की जा सकती है.
अवसर का भी निर्धारण
सरकार ने सिविल सेवा के लिए अवसर का भी निर्धारण किया है. इसके तहत अनारक्षित के लिए चार अवसर, महिला के लिए छह अवसर, पिछड़ी व अत्यंत पिछड़ी जाति के लिए पांच अवसर और एसटी/एससी के लिए अवसर की कोई सीमा नहीं रखी गयी है. पहली व दूसरी सिविल सेवा परीक्षा में असफल होनेवाले उम्मीदवारों के अवसर की गिनती इसमें नहीं होगी.
क्या है न्यूनतम उम्र सीमा
जेपीएससी द्वारा पांचवीं सिविल सेवा परीक्षा में न्यूनतम उम्रसीमा का निर्धारण किया गया है. प्रशासनिक सेवा, कारा सेवा व प्रोवेशन सेवा के लिए न्यूनतम उम्रसीमा 22 वर्ष, पुलिस सेवा व उत्पाद सेवा के लिए न्यूनतम उम्रसीमा 20 वर्ष और वित्त सेवा व श्रम सेवा के लिए न्यूनतम उम्रसीमा 21 वर्ष निर्धारित की गयी है.
क्या है अधिकतम उम्र सीमा
अनारक्षित के लिए अधिकतम उम्रसीमा 35 वर्ष, एसटी/एससी के लिए 40 वर्ष, बीसी वन व बीसी टू के लिए 37 वर्ष तथा महिला के लिए अधिकतम उम्रसीमा 38 वर्ष निर्धारित है. इस परीक्षा में वैसे सरकारी कर्मी जो लगातार तीन वर्ष तक सेवा पूरी कर लिये हैं, उन्हें अधिकतम उम्रसीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी.