रांची : तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश संयोजक मधुकर सिंह ने कहा कि राज्य में बनने वाली जेएमएम-कांग्रेस की सरकार जनता के साथ छलावा है. एक बार फिर राज्य में लूट की स्थिति बनेगी. उन्होंने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 13 वर्षो में झारखंड को केवल लूटा गया है.
तृणमूल राज्यपाल से विधानसभा भंग कर चुनाव कराने की मांग करती है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने नौ जिलों में कमेटी गठित कर ली है. इस माह के अंत तक सभी जिलों में कमेटी गठित हो जायेगी.