जमशेदपुर: झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) ने आज आरोप लगाया कि राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस की नयी प्रस्तावित गठबंधन सरकार के गठन से पहले कुछ विधायकों द्वारा बड़ा वित्तीय सौदा किया गया है.
झाविमो के सांसद डाक्टर अजय कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कुछ विधायकों ने करोड़ों रुपये मांगे और उन्हें दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, झामुमो और कांग्रेसी नेता कोयला, लोक निर्माण और सड़क जैसे महत्वपूर्ण विभागों के लिए लड़ रहे हैं जबकि कई निर्दलीय विधायक प्रस्तावित सरकार को समर्थन के एवज में समझौते के लिए दिल्ली का दौरा कर रहे हैं. सांसद ने कहा कि उन्होंने इन गतिविधियों के बारे में शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को एक पत्र लिखा है.