14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंडर लेने के लिए फरजीवाड़ा, विभाग ने दी चेतावनी, ठेकेदार जमा कर रहे फरजी कागजात

रांची: पथ निर्माण विभाग में ठेका लेने के लिए ठेकेदार फर्जी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. वे टेंडर में जो कागजात डाल रहे हैं, उसमें फर्जी सर्टिफिकेट भी डाले जा रहे हैं. इसमें अनुभव प्रमाण पत्र से लेकर कई कागजात फर्जी मिल रहे हैं. ऐसे कुछ मामले मिलने पर पथ निर्माण विभाग ने इसे […]

रांची: पथ निर्माण विभाग में ठेका लेने के लिए ठेकेदार फर्जी सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर रहे हैं. वे टेंडर में जो कागजात डाल रहे हैं, उसमें फर्जी सर्टिफिकेट भी डाले जा रहे हैं. इसमें अनुभव प्रमाण पत्र से लेकर कई कागजात फर्जी मिल रहे हैं. ऐसे कुछ मामले मिलने पर पथ निर्माण विभाग ने इसे गंभीरता से लिया. साथ ही इस पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

सारे प्रमंडलों से कहा गया है कि वे ठेकेदारों के कागजातों की जांच मूल कॉपी से मिला कर करें. कागजात फर्जी मिलने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाये. ठेकेदारों को भी चेताया गया है कि अगर उनका डॉक्यूमेंट्स फर्जी होंगे, तो तय दंडात्मक कार्रवाई के साथ ही उन पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

प्रमंडलों को अलर्ट किया

पथ निर्माण विभाग ने फर्जी कागजात को लेकर सारे प्रमंडलों को अलर्ट किया है. उनसे कहा गया है कि वे कागजातों की पूरी तरह जांच कर लें. मुख्य रूप से लातेहार, रामगढ़, धनबाद, डालटनगंज, कोडरमा, गढ़वा व बोकारो प्रमंडलों से इस संबंध में रिपोर्ट भी मांगी गयी है. इन प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं से कहा गया है कि वे निर्धारित समय में जांच कर प्रतिवेदन सौंपे.

साथ ही ऐसे ठेकेदारों पर कार्रवाई करें, नहीं तो माना जायेगा कि आपने दायित्व के प्रति अवहेलना की है. इसे आपकी प्रशासनिक लापरवाही भी मानी जायेगी. साथ ही विभाग आपके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई भी करेगा.

एग्रीमेंट के समय होगी सभी कागजात की जांच

पहले टेंडर निष्पादन के दौरान ही कागजात जांच कर लिये जाते थे. एग्रीमेंट के समय कागजात नहीं देखे जाते थे, लेकिन फर्जी कागजात का मामला सामने आने पर सारे कागजात की जांच एग्रीमेंट के समय किया जा रहा है. टेंडर निष्पादन के दौरान अगर कागजात के बारे में पता नहीं चल पाता है, तो एग्रीमेंट के समय में इसे चेक करके ही एकरारनामा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें