9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव: 15 सीटों पर कुल 61.08 फीसदी मतदान, चौथे चरण में कम वोट

रांची: झारखंड में चौथे चरण के विधानसभा चुनाव में रविवार को कुल 61.08 फीसदी मतदान हुआ. चंदनकियारी में सबसे अधिक 71.28 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बोकारो में सबसे कम 51.11 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गयी है. पिछले तीन चरणों के मुकाबले चौथे चरण में मतदान का प्रतिशत गिरा है. हालांकि 2009 […]

रांची: झारखंड में चौथे चरण के विधानसभा चुनाव में रविवार को कुल 61.08 फीसदी मतदान हुआ. चंदनकियारी में सबसे अधिक 71.28 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

बोकारो में सबसे कम 51.11 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गयी है. पिछले तीन चरणों के मुकाबले चौथे चरण में मतदान का प्रतिशत गिरा है. हालांकि 2009 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत में 6.96 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है. पहले तीन चरणों में क्रमश: 63.27, 68.01 और 61.35 प्रतिशत मतदान हुआ था.

10 सीट पर 60 फीसदी से अधिक वोट : चौथे चरण में 15 सीटों पर पूरी तरह शांतिपूर्ण मतदान हुआ. 15 में 10 सीटों के लिए 60 फीसदी से भी अधिक मतदान हुआ. इस चरण में 13 विधानसभा क्षेत्र उग्रवादी प्रभावित हैं. इसलिए चुनाव आयोग ने इन क्षेत्रों में सुबह सात से दिन के तीन बजे तक ही मतदान का समय निर्धारित किया था. धनबाद और बोकारो विधानसभा

क्षेत्र में मतदान शाम पांच बजे तक निर्धारित था. कई बड़ी वारदात नहीं

मतदान के दौरान छिटपुट घटनाओं को छोड़ कहीं कोई बड़ी वारदात नहीं हुई. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में बदिया स्थित बूथ संख्या 148 पर झाविमो के दो समर्थकों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. उनके साथ मारपीट भी की. ग्रामीणों का आरोप था कि दोनों मतदान प्रभावित कर रहे थे. बाद में मामले को शांत कराया गया. कई बूथों पर इवीएम खराब की शिकायत मिली, हालांकि बाद में उसे दूर कर लिया गया. झारिया विधानसभा क्षेत्र में तीन जगहों पर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. बूथ संख्या 136 व 137 पर (लोदना पंचायत भवन) और बूथ संख्या 78 व 79 पर मासस और कांग्रेस समर्थक आपस में भिड़ गये. बूथ संख्या 50 पर कांग्रेस व भाजपा समर्थकों में नोक-झोंक हुई.

कुल 217 प्रत्याशियों का होगा फैसला

– चौथे चरण में कुल 217 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें तीन वर्तमान और चार पूर्व मंत्री शामिल हैं.

– प्रत्याशियों में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (गिरिडीह), मंत्री हाजी हुसैन अंसारी (मधुपुर), मंत्री मन्नान मलिक (धनबाद), मंत्री सुरेश पासवान (देवघर), पूर्व मंत्री लाल चंद महतो (डुमरी), समरेश सिंह (बोकारो), जलेश्वर महतो (बाघमारा) शामिल हैं.

‘‘चौथे चरण में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. पांचवें चरण में मतदान प्रतिशत और बढ़ने की उम्मीद है. 2009 में पांचवें चरणवाले विधानसभा क्षेत्र में करीब 62 फीसदी मतदान हुआ था. इस बार 70 फीसदी के आसपास होने की उम्मीद है.

पीके जाजोरिया , मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें