14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टमाटर में लगी आग, प्याज 24

रांची: राजधानी में हाल के दिनों में सब्जियों के भाव बढ़ने से रसोई घर का बजट बिगड़ गया है. बाजार सूत्रों के अनुसार गत कुछ दिनों में सब्जियों का भाव दोगुना से भी अधिक बढ गया है. बाजार में टमाटर 10 रुपये पाव से लेकर 15 रुपये पाव तक बिक रहा है. वहीं प्याज की […]

रांची: राजधानी में हाल के दिनों में सब्जियों के भाव बढ़ने से रसोई घर का बजट बिगड़ गया है. बाजार सूत्रों के अनुसार गत कुछ दिनों में सब्जियों का भाव दोगुना से भी अधिक बढ गया है. बाजार में टमाटर 10 रुपये पाव से लेकर 15 रुपये पाव तक बिक रहा है.

वहीं प्याज की कीमत लगभग दोगुनी बढ़कर 24 रुपये प्रति किलो हो गयी है. कोई भी हरी सब्जी 20 रुपये किलो से कम नहीं है. 15 दिन पहले जो टमाटर 15 से 20 रुपये किलो था, वह 40 से 60 रुपये किलो बिक रहा है. 12 रुपये किलो बिकनेवाला प्याज भी 24 से 26 रुपये किलो हो गया है.

बाजार में सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि अभी प्याज के दाम और बढ़ेंगे. नासिक से प्याज की खेप कम आने से प्याज की कीमतें बढ़ रही हैं. स्थानीय स्तर पर जो प्याज बिक रहा है, वह स्टोर से निकल रहा है. स्थानीय थोक मंडी में प्याज की कीमत 18 रुपये किलो है. वहीं स्थानीय स्तर पर टमाटर की खेती कम होने से इसकी कीमत आसमान छू रही है. बाजार में एक औसत फूलगोभी की कीमत 35 से 40 रुपये है. वहीं नेनुआ, भिंडी और ङिांगी भी 20 रुपये किलो हैं. कद्दू 14 से 18 रुपये व पत्ता गोभी भी 20 रुपये किलो बिक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें