रांची: चौथे चरण के चुनाव में कुल 31 करोड़पति प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं. इस चरण में 216 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में हैं. चौथे चरण के सबसे अमीर प्रत्याशियों की सूची में सिंदरी से जदयू के प्रत्याशी सुशील कुमार पहले नंबर पर हैं. उनके पास 8.57 करोड़ करोड़ रुपये की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर सिंदरी से ही झाविमो की प्रत्याशी रेखा मंडल हैं. उनके पास 5.49 करोड़ रुपये की संपत्ति है. राज्य के नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान सबसे अमीर प्रत्याशियों की सूची में चौथे नंबर पर हैं. उनके पास 4.03 करोड़ रुपये की संपत्ति है. पूर्व विधायक और मधुपुर से भाजपा प्रत्याशी राज पालिवाल 5.48 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
सबसे अधिक सात करोड़पति सिंदरी से
पहले चरण के चुनाव में करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या 43 थी. दूसरे चरण में 37 और तीसरे चरण में करोड़पति प्रत्याशियों की संख्या 46 थी. वहीं, चौथे चरण में 31 करोड़पति उम्मीदवार हैं.
सबसे ज्यादा सात करोड़पति सिंदरी से किस्मत आजमा रहे हैं. मधुपुर, डुमरी और धनबाद विधानसभा क्षेत्र से तीन-तीन करोड़पति प्रत्याशी चुनावी दंगल में हैं. देवघर, गिरिडीह, बाघमारा, झरिया, बोकारो, बगोदर और टुंडी से दो-दो करोड़पति उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, गांडेय विधानसभा क्षेत्र से केवल एक करोड़पति प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस,भाजपा, झाविमो, राजद, जदयू और जेएमएम के प्रत्याशी करोड़पति हैं. इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी करोड़पति हैं.
नाम क्षेत्र दल संपत्ति
सुशील कुमार सिंदरी जदयू 8.57
रेखा मंडल सिंदरी झाविमो 5.49
राज पालिवाल मधुपुर भाजपा 5.48
सुरेश पासवान देवघर राजद 4.03
छोटे लाल प्रसाद बगोदर झामुमो 3.73
शरद दुधानी सिंदरी निर्दलीय 3.11
लालचंद महतो डुमरी भाजपा 3.06
साहिम खान मधुपुर झाविमो 2.99
संतोष पासवान देवघर झाविमो 2.89
जलेश्वर महतो बाघमारा जदयू 2.52
फूलचंद मंडल सिंदरी भाजपा 2.42
निर्भय शाहबादी गिरिडीह भाजपा 2.36
जयराम सिंह सिंदरी कांग्रेस 2.07
हाजी हुसैन अंसारी मधुपुर झामुमो 1.99
राज सिन्हा धनबाद भाजपा 1.69
योगेंद्र यादव झरिया झाविमो 1.69
नाम क्षेत्र दल संपत्ति
जयप्रकाश वर्मा गांडेय भाजपा 1.61
संजीव सिंह झरिया भाजपा 1.53
त्रिवेणी दास धनबाद बसपा 1.53
मथुरा प्रसाद महतो टुंडी झामुमो 1.46
प्रदीप कुमार साहू डुमरी झाविमो 1.43
ढुल्लू महतो बाघमारा भाजपा 1.43
राजकिशोर महतो टुंडी आजसू 1.27
सुदिव्य कुमार गिरिडीह झामुमो 1.26
प्रदीप मोहन सहाय सिंदरी निर्दलीय 1.14
पवन महतो धनबाद मार्क्ससिस्ट 1.06
विरंची नारायण बोकारो भाजपा 1.06
मन्नू आलम सिंदरी झामुमो 1.05
पुनीत कर्मकार डुमरी 1.05
मंजूर अंसारी बोकारो कांग्रेस 1.05
नागेंद्र महतो बगोदर भाजपा 1.03
संपत्ति करोड़ रुपये में