रांची. शैलप्रिया स्मृति न्यास की ओर से 14 दिसंबर को द्वितीय शैलप्रिया स्मृति सम्मान सुख्यात लेखिका नीलेश रघुवंशी को उनकी बहुमुखी रचनाशीलता के लिए दिया जायगा. उन्हें सम्मान स्वरूप पंद्रह हज़ार की राशि, एक मानपत्र और शॉल प्रदान की जायेगी. डोरंडा स्थित वन सभागार में होनेवाले इस कार्यक्र म में प्रख्यात कथाकार अलका सरावगी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगी. सुख्यात उपन्यासकार मनमोहन पाठक इस समारोह की अध्यक्षता करेंगे. यह जानकारी न्यास की ओर से विद्याभूषण ने दी. यह आयोजन में तीन सत्रों में बंटा होगा. पहले सत्र में सम्मान समारोह की औपचारिकताएं होंगी. दूूसरे सत्र में विमर्श होगा. विमर्श का विषय है समकालीन महिला लेखन का बदलता परिदृश्य. इस सत्र में ऋ ता शुक्ल, महुआ माजी, रविभूषण और पंकज मित्र अपने विचार रखेंगे. तीसरे सत्र में अनामिका प्रिया की आलोचना पुस्तक हिंदी का कथा साहित्य और झारखंड का लोकार्पण होगा. इस पुस्तक पर मिथिलेश सुलभ चर्चा करेंगे. विद्याभूषण ने बताया कि इस सम्मान के निर्णायक मंडल में रविभूषण, महादेव टोप्पो और प्रियदर्शन शामिल हैं.
BREAKING NEWS
शैलिप्रया स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन 14 दिसंबर को (पढ़ कर लगायें)
रांची. शैलप्रिया स्मृति न्यास की ओर से 14 दिसंबर को द्वितीय शैलप्रिया स्मृति सम्मान सुख्यात लेखिका नीलेश रघुवंशी को उनकी बहुमुखी रचनाशीलता के लिए दिया जायगा. उन्हें सम्मान स्वरूप पंद्रह हज़ार की राशि, एक मानपत्र और शॉल प्रदान की जायेगी. डोरंडा स्थित वन सभागार में होनेवाले इस कार्यक्र म में प्रख्यात कथाकार अलका सरावगी बतौर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement