रिमांड पर लेगी पुलिसडोरंडा, लालपुर और अरगोड़ा क्षेत्र के लोगों ने की शिकायतरांची. लोअर बाजार थाना की पुलिस को थड़पखना निवासी नितेश कुमार वर्मा के खिलाफ लूटपाट और छिनतई की घटना में शामिल होने के संबंध में करीब 25 शिकायतें मिली हैं. जिन लोगों ने शिकायत की है उनमें से अधिकांश लोग लालपुर, अरगोड़ा और डोरंडा थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. शिकायत मिलने के बाद बुधवार को लोअर बाजार थाना की पुलिस ने नितेश वर्मा को फिर से पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का निर्णय लिया है. नितेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने लोअर बाजार थाना पहुंची एक युवती ने पुलिस को बताया कि उसका मोबाइल भी राह चलते बाइक सवार एक युवक ने छीन लिया था. जिसका चेहरा नितेश से मिलता है. युवती ने डोरंडा थाना में भी रिपोर्ट दर्ज करायी है. जब लोअर बाजार पुलिस ने युवती से प्राथमिकी की प्रति मांगी, तब युवती ने जो आवेदन दिखाया उसमें छिनतई की घटना को डोरंडा थाना की पुलिस ने सनहा में बदल दिया है.उल्लेखनीय है कि गत शनिवार को लोअर बाजार थाना की पुलिस ने राह चलते लोगों से लूटपाट करने के आरोप में गिरफ्तार नितेश को जेल भेजा दिया था. उसके साथ सोनू कुमार और विवेक कुमार को भी जेल भेजा गया है. जेवियर कॉलेज के एक छात्र सेवेस्टियन सुभाष हेम्ब्रोम ने तीनों के खिलाफ मोबाइल लूटपाट करने की शिकायत दर्ज करवायी है.
BREAKING NEWS
लूटपाट करनेवाले के खिलाफ 25 शिकायतें मिली
रिमांड पर लेगी पुलिसडोरंडा, लालपुर और अरगोड़ा क्षेत्र के लोगों ने की शिकायतरांची. लोअर बाजार थाना की पुलिस को थड़पखना निवासी नितेश कुमार वर्मा के खिलाफ लूटपाट और छिनतई की घटना में शामिल होने के संबंध में करीब 25 शिकायतें मिली हैं. जिन लोगों ने शिकायत की है उनमें से अधिकांश लोग लालपुर, अरगोड़ा और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement