21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत जेवियर्स में रोमा बीएड की टॉपर

रांची: संत जेवियर्स कॉलेज में बुधवार को बीएड का रिजल्ट जारी किया गया. सभी 97 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है. इसमें 34 को डिस्टिंक्शन मिला. रोमा तिग्गा ने 82.57 फीसदी अंक हासिल कर टॉपर बनीं. टॉप टेन में श्वेता सिन्हा, कामिनी सिन्हा, वर्षा श्वेता गाड़ी, सौरभ लकड़ा, कोमल सिंह, आशा कुमारी, […]

रांची: संत जेवियर्स कॉलेज में बुधवार को बीएड का रिजल्ट जारी किया गया. सभी 97 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है. इसमें 34 को डिस्टिंक्शन मिला. रोमा तिग्गा ने 82.57 फीसदी अंक हासिल कर टॉपर बनीं. टॉप टेन में श्वेता सिन्हा, कामिनी सिन्हा, वर्षा श्वेता गाड़ी, सौरभ लकड़ा, कोमल सिंह, आशा कुमारी, रिंकी कुमारी, एलियास कुल्लू व विभा कुमारी शामिल हैं.

ज्ञान अजिर्त कर इसे बांटना जरूरी : मुख्य अतिथि कमर्शियल टैक्स कमिश्नर सुरेश सेराफिम ने कहा कि ज्ञान अजिर्त कर इसे दूसरों में बांटना जरूरी है. शिक्षक का दायित्व है कि वह हर विद्यार्थी तक इसे पहुंचाये. आदर्श की शिक्षा देनेवाले के लिए आवश्यक है कि वह खुद भी आदर्श रहे. प्राचार्य फादर डॉ निकोलस टेटे ने कहा कि अपने काम के प्रति ईमानदारी और प्रतिबद्धता जरूरी है.

कार्यक्रम के दौरान बीएड का वार्षिकांक जारी किया गया. नये विद्यार्थियों का स्वागत किया गया व पूर्ववर्ती विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. परीक्षा नियंत्रक प्रो एके सिन्हा, रेक्टर फादर विनोद बिलुंग, फादर नाबोर लकड़ा, फादर आनंद केरकेट्टा, संगीता नायक, नंदिनी बिशेन, अंजनी कुमार व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें