14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठेकेदारों को नहीं सौंपें सत्ता : मोदी

धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विरोधी दलों को सरकार की आलोचना के लिए मुद्दे नहीं मिल रहे हैं. विपक्षी दलों के नेता बेहद परेशान हैं. उन्हें अपने अस्तित्व को बनाये रखने के लिए प्रचार करना है और वे इसके लिए झारखंड व जम्मू कश्मीर जा रहे हैं. पर उनके पास मोदी सरकार के […]

धनबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विरोधी दलों को सरकार की आलोचना के लिए मुद्दे नहीं मिल रहे हैं. विपक्षी दलों के नेता बेहद परेशान हैं. उन्हें अपने अस्तित्व को बनाये रखने के लिए प्रचार करना है और वे इसके लिए झारखंड व जम्मू कश्मीर जा रहे हैं. पर उनके पास मोदी सरकार के विरुद्ध मुद्दे नहीं हैं. वे लोकसभा के मुद्दे को ही दोहरा रहे हैं.

अफसोस की बात है कि आज विपक्षी दल चुनावी मैदान में जम भी नहीं पा रहे. 60 वर्षो की आदत बदलनेवाली नहीं है. प्रधानमंत्री मंगलवार को धनबाद के बरवाअड्डा एयरपोर्ट मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

धनबाद को चमकाने का मौका दें : झारखंड में पूर्ण बहुमत की स्थिर सरकार लाने पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने जनता से कहा : राज्य की सत्ता ठेकेदारों के हाथों में नहीं सौंपें. धनबाद के काले हीरे को चमकाने के लिए भाजपा को मौका दें. धनबाद में वह क्षमता है, जो झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश को चमका सकता है. धनबाद काले हीरे का शहर है, लेकिन खुद नहीं चमका. इसे चमकाने के लिए नरेंद्र मोदी तैयार है, झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनायें. उन्होंने कहा : विरोधी दल ने कोयले को भी नहीं छोड़ा. कोयला भी खा गये. सुप्रीम कोर्ट ने कोल ब्लॉक आवंटन से सरकार को थोड़ी परेशानी तो हुई, पर यह एक अवसर भी दिया. नयी कोयला नीति से झारखंड को 20 हजार करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा. झारखंड को चमकाने के लिए यह राशि काफी है.

झारखंड के लिए चुनाव महत्वपूर्ण : उन्होंने कहा : झारखंड के लिए यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. राज्य की उम्र 14 वर्ष हो गयी है. 14 से 18 वर्ष की आयु किसी भी बच्चे के लिए महत्वपूर्ण होती है. इस चुनाव में पूर्ण बहुमतवाली मजबूत सरकार को चुनें, ताकि झारखंड का सही रूप से देख भाल हो सके. 18 वर्ष तक सही देख-भाल हो जाये, तो फिर बच्चे के लिए चिंता की जरूरत नहीं है, उसी तरह झारखंड में अच्छी सरकार बनी, तो अगले 100 वर्षो तक राज्य के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

विकास होगा, तो मिलेंगे रोजगार : प्रधानमंत्री ने कहा : विकास होगा, तो रोजगार मिलेंगे. पापी पेट के लिए मजदूरी करने युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़े, इसके लिए केंद्र सरकार ने मेक इन इंडिया योजना शुरू की है. गांव- मोहल्लों में स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे. लोगों को परदेस नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा : 40 साल पहले जब बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया, तक तत्कालीन प्रधानमंत्री ने कहा था कि बैंकों से धन्ना सेठों का कारोबार चलता है. सरकार के कब्जे में आने के बाद गरीबों के लिए बैंकों के दरवाजे खुलेंगे. पर 40 वर्षो में ऐसा नहीं हो पाया. भाजपा की सरकार बनते ही जन-धन योजना के तहत सात करोड़ गरीबों का खाता मुफ्त में खोला गया. गरीब भाइयों ने सात हजार करोड़ रु पये जमा कराये. यह है गरीबों की अमीरी. गरीबों की सेवा करने में आनंद आता है.

दिया धन्यवाद : उन्होंने कहा : लोकसभा चुनाव में झारखंड की जनता ने जो समर्थन दिया, उस कारण देश में 30 वर्ष बाद स्थिर सरकार बनी. लोकसभा चुनाव में मिले समर्थन के लिए जनता को धन्यवाद देता हूं. झारखंड में भी भाजपा की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनायें. इसके लिए अग्रिम बधाई देता हूं. गंठबंधन सरकार से राज्य को मुक्त करें.

विपक्ष पर हमला

विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ मुद्दे नहीं

पुराने मुद्दे को ही उठा रहा विपक्ष

परेशान हैं विपक्ष के नेता

विरोधियों ने कोयला को भी नहीं छोड़ा, खा गये

गिनायी उपलब्धियां

मेक इन इंडिया योजना से स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे

नयी कोयला नीति से झारखंड को 20 हजार करोड़ मिलेंगे

13 प्रत्याशियों के लिए मांगा समर्थन : प्रधानमंत्री ने अपनी चुनावी सभा में धनबाद, बोकारो और गिरिडीह के 13 प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा.

मंच पर ये भी थे मौजूद : रघुवर दास, भूपेंद्र यादव, सौदान सिंह, डॉ रवींद्र राय, ह्दय नाथ सिंह, पशुपति नाथ सिंह, रवींद्र पांडेय, कुंती देवी, रीता वर्मा, शेखर अग्रवाल व अन्य वरिष्ठ नेता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें