फोटो है चान्हो 1 मृतक का़ एक की मौत, तीन घायलमृत युवक की पहचान नहीं हो पायी हैघायलों को रिम्स में भरती कराया गयाचान्हो़ एनएच 75 पर सोंस गुल फैक्टरी के समीप सोमवार की रात एक कमांडर जीप व टाटा मैजिक ऑटो के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हो गये़ घायलों मे टाटा मैजिक का चालक कुनकुरी (छतीसगढ़) निवासी दिलीप राम यादव व कमांडर जीप में सवार सत्येंद्र यादव व संदीप राम शामिल हैं़ इन्हें रिम्स में भरती कराया गया है. दुर्घटना मंे मृत 50 वर्षीय व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है. घटना रात करीब 12 बजे की है़ बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद कमांडर जीप (यूपी 02सी-5811) पलट गयी थी, जिसमें एक व्यक्ति दब गया था और मौके पर ही उसकी मौके हो गयी थी. दुर्घटना में घायल लोग इधर उधर पड़े थे़ सूचना मिलने पर घटनास्थ्ल पर पहुंची चान्हो पुलिस ने कमांडर जीप के नीचे दबे व्यक्ति के शव को बाहर निकाला और घायलों को रिम्स भिजवाया़ सफेद रंग का स्वेटर व काले रंग का फुलपैंट पहने मृत व्यक्ति की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है़
BREAKING NEWS
सोंस गुल फैक्टरी के समीप जीप व ऑटो में टक्कर
फोटो है चान्हो 1 मृतक का़ एक की मौत, तीन घायलमृत युवक की पहचान नहीं हो पायी हैघायलों को रिम्स में भरती कराया गयाचान्हो़ एनएच 75 पर सोंस गुल फैक्टरी के समीप सोमवार की रात एक कमांडर जीप व टाटा मैजिक ऑटो के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement