9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समेकित कृषि प्रणाली अपनायें किसान

आत्मा के तत्वावधान में किसान गोष्ठीनगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को आत्मा के तत्वावधान में किसान गोष्ठी का आयोजन कर किसानों को खेती के नये तकनीक की जानकारी दी गयी. किसान गोष्ठी में बीटीएम ओम प्रकाश ने कहा कि हमारे क्षेत्र में ढालुआ भूमि होने के कारण 80 प्रतिशत बारिश का जल […]

आत्मा के तत्वावधान में किसान गोष्ठीनगरऊंटारी (गढ़वा). प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को आत्मा के तत्वावधान में किसान गोष्ठी का आयोजन कर किसानों को खेती के नये तकनीक की जानकारी दी गयी. किसान गोष्ठी में बीटीएम ओम प्रकाश ने कहा कि हमारे क्षेत्र में ढालुआ भूमि होने के कारण 80 प्रतिशत बारिश का जल बह जाता है. विभिन्न स्त्रोत से उपलब्ध जल का 10 प्रतिशत ही सिंचाई के उपयोग में लाया जाता है. उन्होंने जल संचय के तरीकों की जानकारी देते हुए किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए समेकित कृषि प्रणाली तकनीक अपनाने की सलाह दिया. उन्होंने किसानों को फसल उत्पादन के साथ-साथ मवेशी पालन, फल तथा सब्जी उत्पादन का एक साथ समायोजन करने की सलाह दी. एटीएम दयानंद पांडेय ने किसानों को स्वी विधि से गेहूं की खेती करने की जानकारी विस्तार से दी. उन्होंने बताया कि यह विधि छोटे व गरीब किसानों के लिए अधिक उपयुक्त है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह ने गोष्ठी में उपस्थित किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि 480 बैग गेहूं का बीज अनुदानित मूल्य पर पैक्स को आवंटन मिला है, जिसका उठाव प्रखंड के भोजपुर पैक्स द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 30-30 बैग गेहूं का बीज प्रत्येक पंचायत को वितरण करने का निर्देश दिया गया है. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गजनफर अली खान ने किसान मित्रों को प्रत्येक गांव स्तर पर खाद्य बीज का लक्ष्य तैयार करने को कहा. गोष्ठी में प्रखंड के सभी जन सेवक, किसान मित्र व विभिन्न गांवों के किसान उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें