मतदान केंद्रों के लिए सुबह करेंगी प्रस्थानपिपरवार. कोयलांचल से जुड़े बड़कागांव, सिमरिया व कांके विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को होनेवाले चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. पिपरवार से जुड़े बड़कागांव व सिमरिया विधानसभा सीट के लिए क्षेत्र में दो कलस्टर सेंटर कल्याणपुर व बचरा में मतदान कर्मियों की टीम पहंुच चुकी है. यहां के सभी बूथ संवेदनशील व अति संवेदनशील घोषित हैं. कल्याणपुर कलस्टर सेंटर में बड़कागांव के पांच व सिमरिया के आठ मतदान केंद्रों से जुड़ी पोलिंग पार्टियां पहंुच चुकी हैं. इधर, कांके विधानसभा सीट के लिए खलारी थाना अंतर्गत मध्य विद्यालय राय स्थित कलस्टर सेंटर में आठ मतदान केंद्रों की पोलिंग पार्टियां शाम में पहुंची. इनमें मवि राय केंद्र के तीन, मवि पुरानी राय के दो, उमवि डुंडू के एक, उमवि बमने के एक व प्रावि राय कोलियरी के एक मतदान केंद्र की पार्टियां शामिल हैं. पिपरवार थाना क्षेत्र में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के उवि बचरा के तीन, मवि बचरा के तीन, मवि बचरा बस्ती के दो व होसिर के एक मतदान केंद्र सहित कल्याणपुर कलस्टर सेंटर से जुड़े किचटो के तीन व तरवां के दो बूथों की पार्टियां मंगलवार सुबह संबंधित बूथों के लिए प्रस्थान करेंगी. सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से जुड़े बेंती के दो, कल्याणपुर के एक, बहेरा के दो, कुटकी के एक, हेंजदा के एक व सरैया के एक मतदान केंद्र के लिए पोलिंग पार्टियां विशेष सुरक्षा बंदोबस्त के साथ सुबह संबंधित बूथों पर पहंुचेंगी. सभी पोलिंग पार्टियों को अपने-अपने बूथों पर पहुंचने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं.
पोलिंग पार्टियां कलस्टर सेंटर पहुंची
मतदान केंद्रों के लिए सुबह करेंगी प्रस्थानपिपरवार. कोयलांचल से जुड़े बड़कागांव, सिमरिया व कांके विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को होनेवाले चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. पिपरवार से जुड़े बड़कागांव व सिमरिया विधानसभा सीट के लिए क्षेत्र में दो कलस्टर सेंटर कल्याणपुर व बचरा में मतदान कर्मियों की टीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement