नयी दिल्ली. विज्ञापन उद्योग के संगठन एएससीआइ ने अक्तूबर महीने में 105 विज्ञापनों के खिलाफ दिग्भ्रमित करने संंबंधी शिकायतों को सही पाया. जिन कंपनियों के विज्ञापनों के खिलाफ शिकायत सही पायी गयी, उनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचयूएल, फिलिप्स, प्रॉक्टर एंड गेंबल, स्नैपडील, फ्लिपकार्ट व गोइबीबो के विज्ञापन शामिल हैं. ग्राहक शिकायत परिषद (सीसीसी) का कहना है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा का अपने वाहन बोलेरो मैक्सीट्रक प्लस संबंधी विज्ञापन दिग्भ्रमित करने वाला है. कंपनी के इस विज्ञापन में वाहन को तीन ‘छोटे हाथियों’ से भी ताकतवर बताया गया है.एएससीआइ ने ऑनलाइन खुदरा कंपनी फ्लिपकार्ट व गोइबीबो की इस बात के लिए ख्िंाचाई की है कि वे अपने विज्ञापनों में छूट के बारे में सही सही जानकारी नहीं दे रहीं. सीसीसी के अनुसा फ्लिपकार्ट के एक विज्ञापन में 90 प्रतिशत छूट का दावा किया गया जबकि यह कहीं उल्लेख नहीं किया गया कि यह छूट ‘सीमित स्टाक’ पर है. इसी तरह गोइबीबो के अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 20 प्रतिशत छूट को दिग्भ्रमित करने वाला पाया गया. स्नैपडील के एक टीवी विज्ञापन को ‘महिलाओं के प्रति अपमानजनक’ बताया गया है. टाटा टेलीसर्विसेज के दोकोमो फोटोन मैक्स वाईफाई संबंधी, हिंदुस्तान यूनीलीवर के फेयर एंड लवली संबंधी विज्ञापन को भी दिग्भ्रमित करने वाला पाया गया है.
BREAKING NEWS
सौ से अधिक विज्ञापनों पर शिकायतें सही
नयी दिल्ली. विज्ञापन उद्योग के संगठन एएससीआइ ने अक्तूबर महीने में 105 विज्ञापनों के खिलाफ दिग्भ्रमित करने संंबंधी शिकायतों को सही पाया. जिन कंपनियों के विज्ञापनों के खिलाफ शिकायत सही पायी गयी, उनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचयूएल, फिलिप्स, प्रॉक्टर एंड गेंबल, स्नैपडील, फ्लिपकार्ट व गोइबीबो के विज्ञापन शामिल हैं. ग्राहक शिकायत परिषद (सीसीसी) का कहना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement