तसवीर राज कौशिक देंगे-एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में तीन व बिरसा मुंडा स्टेडियम में बने नौ काउंटर -पांच विधानसभा के लिए 7108 पोलिंग पार्टियां रवाना होंगीवरीय संवाददाता रांचीरांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में नौ दिसंबर को मतदान होने हैं. जिला प्रशासन की ओर से सारी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. आठ दिसंबर को विभिन्न मतदान केंद्रों के लिए 7108 पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. पोलिंग पार्टियों के बीच मतदान सामग्री वितरण करने के लिए 12 काउंटर बनाये गये हैं. इनमें तीन काउंटर एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में और 09 काउंटर बिरसा मुंडा स्टेडियम में बनाये गये हैं. एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में 61-सिल्ली विधानसभा क्षेत्र का काउंटर होगा. शेष खिजरी, रांची, हटिया व कांके विधानसभा क्षेत्र का काउंटर रहेगा. सभी प्रतिनियिुक्त पदाधिकारियों व कर्मचारियों को आठ दिसंबर को सुबह छह बजे योगदान देने का निर्देश दिया गया है.546 वाहनों पर टैगिंग का कार्य पूरा:तीसरे चरण के चुनाव में रांची जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के लिए 546 वाहनों की आवश्यकता है. इनमें से 486 वाहनों की टैगिंग कर ली गयी है. जबकि, 30 वाहन रिजर्व रखे गये हैं. वहीं 12 वाहन प्रखंड में भेजे जायेंगे.इसके अलावा 346 बसें, 137 मिनी बस, 69-छोटी बसें व 20 वाहन रिजर्व रखे गये हैं.क्या होगा मतदान सामग्रियों मेंपोलिंग पार्टियों को जो मतदान सामग्रियां उपलब्ध करायी जायेंगी. इनमें ग्रीन पेपर सील, स्पेशल टैग, स्ट्रीप सील, सीयू का एड्रेस टैग, मतदाता सूची व वर्किंग प्रति आदि होगी.विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मतदानकर्मियों की स्थितिविस क्षेत्र का नामकुल मतदानकर्मीसिल्ली968खिजरी1348रांची1468हटिया1748कांके1576
BREAKING NEWS
मतदान कल, आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
तसवीर राज कौशिक देंगे-एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में तीन व बिरसा मुंडा स्टेडियम में बने नौ काउंटर -पांच विधानसभा के लिए 7108 पोलिंग पार्टियां रवाना होंगीवरीय संवाददाता रांचीरांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में नौ दिसंबर को मतदान होने हैं. जिला प्रशासन की ओर से सारी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. आठ दिसंबर को विभिन्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement