हेडलाइन…चिकित्सक की कमी, दवा की किल्लत नगरऊंटारी (गढ़वा). अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकों का अभाव है. यहां पदस्थापित पांच चिकित्सकों में से दो चिकित्सकों को भवनाथपुर व रमना में प्रतिनियोजित कर दिया गया है. तीन चिकित्सकों के भरोसे ही अनुमंडलीय अस्पताल चल रह है. अनुमंडलीय अस्पताल होने के कारण अनुमंडल के दूर-दराज से यहां आते हैं. हालांकि उपलब्ध चिकित्सकों द्वारा मरीजों का इलाज होता है, लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के कारण मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पाता है. अस्पताल में पदस्थापित डॉ एसएस पासवान को भवनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व डॉ नजीर अहमद को रमना प्राथमिक केंद्र में प्रतिनियोजित किया गया है. डॉ अजीत कुमार सिंह, महिला चिकित्सक डॉ सुचित्रा कुमारी व एक आयुष चिकित्सक के भरोसे अनुमंडलीय अस्पताल रह गया है. चिकित्सकों की कमी को देखते हुए विद्यालय में बच्चों की स्वास्थ्य जांच के लिए अनुबंध पर प्रतिनियुक्त डॉ संतोष कुमार व ट्रोमा सेंटर में पदस्थापित डॉ शैलेंद्र कुमार वर्मा, डॉ अनुज कुमार चौधरी की सेवा अनुमंडलीय अस्पताल में ली जाती है. अस्पताल में गंभीर रूप से ग्रसित रोगी व किसी तरह की दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया जाता है. विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने से रोगियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अस्पताल में आयुष चिकित्सक पदस्थापित हैं, लेकिन अस्पताल में आयुर्वेदिक दवा उपलब्ध नहीं है. इसके कारण चिकित्सक द्वारा मरीजों के लिए केवल आयुर्वेदिक दवा की परची लिख दी जाती है. अस्पताल में दवा उपलब्ध नहीं होने के कारण रोगी आयुष चिकित्सक के पास जाते ही नहीं है. २
BREAKING NEWS
ओके…अभाव का दंश झेल रहा है नगरऊंटारी अनुुमंडलीय अस्पताल
हेडलाइन…चिकित्सक की कमी, दवा की किल्लत नगरऊंटारी (गढ़वा). अनुमंडलीय अस्पताल में चिकित्सकों का अभाव है. यहां पदस्थापित पांच चिकित्सकों में से दो चिकित्सकों को भवनाथपुर व रमना में प्रतिनियोजित कर दिया गया है. तीन चिकित्सकों के भरोसे ही अनुमंडलीय अस्पताल चल रह है. अनुमंडलीय अस्पताल होने के कारण अनुमंडल के दूर-दराज से यहां आते हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement