तसवीर अमित देंगेहोली ट्रिनिटी चर्च में क्रिसमस गैदरिंगसंवाददातारांची. नीले आसमान के पार जायंेेगे.., टुकुर टुकर देखेला मरियम कर कोरा में..जैसे गीतों से होली ट्रिनिटी चर्च कडरू परिसर गंूज उठा. रविवार को कडरू मंडली की ओर से आयोजित क्रिसमस गैदरिंग में बच्चों ने क्रिसमस से संबंधित गीत गाये. गीत की धुनों पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति की. सुप्रिया एवं सुषमा ने जाड़ा महीना गीत पर नृत्य की प्रस्तुति की. इसके बाद दोनों ने रॉक एंड रोल पर नृत्य पेश किया. ममता व ग्रुप ने झिंगुर बोलेला गीत पर नृत्य किया. रेचेल व ग्रुप ने सुंदर सलोना गीत पर नृत्य पेश किया. अनुग्रह टोपनो ने जगत के राजा गीत प्रस्तुत किया. जोन पन्ना ने टुकुर टुकर देखेला..गीत गाकर खूब वाहवाही बटोरी. मंजीत दादेल व ग्रुप ने नीले आसमान के पार जायेंगे गीत की प्रस्तुति दी. पूर्वइया चले हवा…गीत को राहुल टोप्पो व ग्रुप ने प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रो जयंत अग्रवाल ने क्रिसमस का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि क्रिसमस मिलन समारोह आनंद व हर्ष का अवसर है. यह परमेश्वर के इकलौते पुत्र यीशु मसीह के आगमन की खुशी में मनाते हैं. हमें मेल मिलाप व प्रेम की भावना को बढ़ाना चाहिए. हम अपने आसपास के गरीबों व ग्रामीणों को भी इस खुशी में शामिल करना चाहिए. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कडरू मंडली के लोगों ने भाग लिया.
नीले आसमान के पार जायेंगे…
तसवीर अमित देंगेहोली ट्रिनिटी चर्च में क्रिसमस गैदरिंगसंवाददातारांची. नीले आसमान के पार जायंेेगे.., टुकुर टुकर देखेला मरियम कर कोरा में..जैसे गीतों से होली ट्रिनिटी चर्च कडरू परिसर गंूज उठा. रविवार को कडरू मंडली की ओर से आयोजित क्रिसमस गैदरिंग में बच्चों ने क्रिसमस से संबंधित गीत गाये. गीत की धुनों पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement