रांची : नक्सली हमले में पाकुड़ एसपी की मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह पुलिस की निष्क्रियता और अलर्ट नहीं रहने का परिणाम है. उन्होंने कहा कि राज्य में लचर विधि-व्यवस्था के कारण सरेआम हत्याएं हो रही हैं.
ट्रांसफर-पोस्टिंग का क्या है राज : राष्ट्रपति शासन में आइएएस, आइपीएस के अलावा प्रखंडों में तैनात अधिकारियों का एक-डेढ़ वर्ष में ट्रांसफर आखिर किन कारणों से किया जा रहा है? क्या यहां ट्रांसफर उद्योग बन गया है? इसे जनता को बताना चाहिए.
श्री मुंडा ने कहा कि आइपीएस का ट्रांसफर राज्यपाल के सलाहकार ने दो माह से क्यों रोक कर रखा था, कारण बताना चाहिए.