पतरातू: पतरातू रांची मार्ग में उचरिंगा के पास हुई सड़क दुर्घटना में शनिवार को युवक-युवती की मौत हो गयी. एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, रातू रोड रांची निवासी ज्ञान कुमार साहू (21), पिता दिलकेश्वर साहू स्कूटी (जेएच 01 एटी 7073) से आसिशन गुड़िया व एक अन्य युवक के साथ रांची आ रहे थे.
इसी दौरान रांची से पतरातू की ओर जा रहे ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी. दुर्घटना में आसिशन गुड़िया की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि ज्ञान व एक अन्य युवक को घायल अवस्था में प्रखंड चिकित्सालय लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद ज्ञान को रिम्स भेज दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस आसिशन गुड़िया के शव को प्रखंड चिकित्सालय ले गयी. पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी. बीडीओ कुमार अभिनव स्वरूप ने भी प्रखंड चिकित्सालय पहुंच कर मामले की जानकारी ली.