21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिवालय के अधिकतर फोन डेड, इंटरनेट भी हुआ ठप

अधिकतर काम प्रभावित वरीय संवाददाता, रांचीसचिवालय के अधिकतर फोन पिछले एक सप्ताह से डेड पड़े हैं. विभागों में लगा इंटरनेट भी ठप हो गया है. जानकारी के अनुसार, पथ निर्माण विभाग की ओर से नामकुम सड़क बनाये जाने के क्रम में कई जगहों पर टेलीफोन केबल और जलापूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है. नेपाल हाउस […]

अधिकतर काम प्रभावित वरीय संवाददाता, रांचीसचिवालय के अधिकतर फोन पिछले एक सप्ताह से डेड पड़े हैं. विभागों में लगा इंटरनेट भी ठप हो गया है. जानकारी के अनुसार, पथ निर्माण विभाग की ओर से नामकुम सड़क बनाये जाने के क्रम में कई जगहों पर टेलीफोन केबल और जलापूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है. नेपाल हाउस सचिवालय में डोरंडा ट्रेजरी, स्टेट बैंक की सचिवालय शाखा, विकास आयुक्त का कार्यालय है. इसके अलावा योजना विकास सचिव, पेयजल और स्वच्छता विभाग, पशुपालन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव, विज्ञान प्रावैधिकी विभाग, वन एवं पर्यावरण विभाग, कृषि विभाग के प्रधान सचिव, उद्योग विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग, ऊर्जा विभाग, जल संसाधन विभाग, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव बैठते हैं. टेलीफोन डेड होने और इंटरनेट सेवा (झारनेट और बीएसएनएल) के फेल होने से अधिकतर काम प्रभावित हो रहा है. अधिकारियों का कहना है कि नामकुम से जैप-1 ग्राउंड तक जानेवाली सड़क सचिवालय मोड़ होकर गुजरती है. पिछले दो-तीन माह से सड़क को चौड़ा करने का काम चल रहा है. इस क्रम में जमीन की खुदाई कर टेलीफोन केबल और जलापूर्ति पाइप लाइन बार-बार क्षतिग्रस्त हो जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें