रांची: उत्तराखंड से रांची लौट रहे बचाव दल का हेलीकॉप्टर रास्ते में ही खराब हो गया. इस वजह से हेलीकॉप्टर को वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.
बताया जाता है कि हेलीकॉप्टर का रडार खराब हो गया है. फिलहाल बचाव दल के लोग वाराणसी में ही रूक गये हैं. रडार ठीक होने के बाद मंगलवार को हेलीकॉप्टर लेकर बचाव दल के लोग लौट सकते हैं या फिर सड़क मार्ग से लौटेंगे.
सचिव की तबीयत बिगड़ी
बताया जाता है कि रविवार को उत्तराखंड से टीम रांची के लिए निकली. शाम हो जाने की वजह से उन्हें लखनऊ में ही रुकना पड़ा. इसी दौरान नागर विमानन सचिव सजल चक्रवर्ती की तबीयत खराब हो गयी. उन्हें सीने व पेट दर्द की शिकायत थी. रात में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. सोमवार की सुबह जब टीम लखनऊ से चली तो पता चला कि रडार खराब है. इसके बाद हेलीकॉप्टर की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी.