रांची: एनआरएचएम के अभियान निदेशक मनीष रंजन की अध्यक्षता में हुई बैठक में अनुबंध कर्मचारी संघ की विभिन्न मांगों पर चर्चा हुई. संघ ने अपनी विभिन्न मांगों के लिए तीन जुलाई से काम बंद करने की घोषणा की थी.
अभियान निदेशक ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को एग्जिक्यूटिव बॉडी की बैठक में पारित कर इसे सचिव के पास अनुमोदन के लिए भेजेंगे. मातृत्व अवकाश पर सहमति है. पितृत्व अवकाश को 15 दिन के बदले एक सप्ताह करने पर निर्णय हुआ है.
कर्मचारियों के भविष्य निधि (2013-14) के संबंध में केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया था. केंद्र ने इसे अनुपूरक बजट के तहत मांगा है. केंद्र की सहमति मिलते ही इसे लागू कर दिया जायेगा. सामूहिक बीमा के संबंध में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लि. से बात चल रही है.